स्वारघाट/ राजेंद्र
स्वारघाट में लौकी का जूस पीना एक महिला को महंगा पड़ गया। यह महिला बाजार से लौकी खरीद कर लाई थी, महिला ने घर आकर उसका जूस निकालकर जूस पी लिया। महिला का कहना है कि वह पहले भी लौकी का जूस पीती थी लेकिन इस बार जूस उसे कड़वा लगा। थोड़ी ही देर बाद महिला की तबीयत खराब हो गई और उसे खून की उल्टियां आना शुरू हो गईं। महिला को पीएचसी स्वारघाट पहुंचाया गया, जहां पर उसकी खराब हालत को देखते हुए नालागढ़ अस्पताल रैफर कर दिया गया। 3 दिन तक इलाज के बाद महिला की जान बच पाई। चिकित्सकों के अनुसार लौकी पर ज्यादा केमिकल का छिड़काव होने के कारण लौकी जहरीली हो गई थी, जिससे महिला को फूड प्वाइजनिंग हो गई थी ।
Discussion about this post