अशोक ठाकुर इंदौर
जल जीवन मिशन के तहत 2032.91 लाख से तैयार होने वाली पेय जल योजना का शुभारंभ इंदौर की विधायिका रीता धीमान ने गांव सुरडवा में किया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता प्रदीप चड्डा ने बताया बताया कि इस योजना से 34 गांव के 9000 घरों में 1312 नल लगाए जाएंगे। इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयरमैन राजिंदर पठानिया ,सहायक अभियंता राजिंदर सनोरिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।