लोगों को तीन दिन बाद लगा घटना का पता
हिमाचल दस्तक। मैहला/ चंबा
छतराड़ी लिंक मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर चचेड़ी नाला में जा गिरी। हादसे में गाड़ी चालक की मौत हो गई। यह हादसा तीन दिन पहले हुआ था। लेकिन गाड़ी इस तरह खाई में गिरी थी कि किसी को खबर तक नहीं लग पाई। बहरहाल, घटना की सूचना जब पुलिस टीम को मिली तो मौके पर जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान अमित कुमार पुत्र मदन लाल निवासी लूणा डाकघर औरा फाटी के रुप में हुई। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अमित अपने रिश्तेदारों से मिलने दुदेई गया था, लेकिन चचिया के समीप चचेड़ी नाला में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी करीब 250 मीटर गहरी खाई में पहुंच गई।
हादसे की तीन दिन किसी को भी खबर नहीं लग पाई। सोमवार को ग्रामीणों ने उक्त नाले में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को निकाला और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।