कमल शर्मा।शाहतलाई
पुलिस थाना तलाई में नए प्रभारी इंस्पेक्टर कर्म सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने गश्त के दौरान वाहन चालकों व मालिकों से कहा कि वे मास्क का उपयोग करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुख्य चौक पर लगी रेहडिय़ों को वहां से हटाने को कहा गया है, ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे।
उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे बिना हेल्मट वाहन न चलाएं। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि नशा करने वाले व नशा बेचने वाले या फिर किसी भी अपराध के बारे मे कोई सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें।