पशु पालन विभाग कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित
वंदना। ऊना : नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को उप निदेशक पशु पालन विभाग कार्यालय ऊना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने सभी कर्मचारियों एवं उपस्थित व्यक्तियों को नशे न करने की शपथ दिलाई।
एसडीएम ने कहा कि नशे का प्रचलन हमारे लिए बड़ी चुनौती है तथा इस चुनौती का सामना करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को एक साथ आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन नशे के प्रति बेहद संवेदनशील है तथा समाज से नशे की समस्या को समाप्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन सरकार का कोई भी प्रयास जन सहभागिता के बिना अधूरा है। जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा ने कहा कि देश तथा समाज हित में युवाओं की ऊर्जा का पूर्ण दोहन करने के लिए आवश्यक है कि युवा शक्ति स्वस्थ एवं जागरूक हो।
उन्होंने कहा कि इसके लिए युवाओं को नशे से दूर रखना होगा और इसके लिए अभिभावकों को भी सजग रहने की आवश्यकता है। उपनिदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन ने कहा कि सभी को नशे से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए। युवाओं को समझाना होगा कि किसी भी प्रकार का नशा शारीरिक एवं मानसिक हानि के साथ.साथ आर्थिक नुकसान का कारण बनता है। आयुर्वेदिक विभाग की डॉ. जगजीत कौर देहल तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉण् अजय अत्री ने नशे से पडऩे वाले शारीरिक व मानसिक असर पर विस्तार से जानकारी दी।