अशोक ठाकुर। इंदौरा:
डमटाल पुलिस ने नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई करते हुए इस अवैध धंधे में शामिल इंदौरा की भद्रोया पंचायत की प्रधान के पति को गिरफ्तार किया है ।
नूरपुर के डीएसपी डा.साहिल अरोड़ा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने नशे का अवैध कारोबार करने वालो को अपनी भूमि पर पनाह दी हुई थी, जिस पर माफिया घर बनाकर नशे के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डमटाल के नागलियां चक में पिस्टल-कारतूस के साथ नशे की जखीरा जब्त
अशोक ठाकुर। इंदौरा: डमटाल पुलिस ने पंचायत तोकी के नागलियां चक मेें गुप्त सूचना के आधार पर रेड मारकर एक घर से नशे की खेप के साथ कारतूस बरामद किए हैं। डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि छापेमारी कर साढ़े तीन क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त व एक देसी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किए गए हैं । मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही घर के सभी सदस्य फरार हो गए। सूचना मिली थी कि महिला अपने घर में नशे के अवैध कारोबार को अंजाम दे रही है । इसी पर पुलिस ने कार्रवाई की है।