स्कूल में घटे इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हिमाचल दस्तक। चुराह
जिले के एक स्कूल में एक शराबी ने स्कूल में घुसकर बहुत देर तक हंगामा किया। इस घटना की वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है जो काफी वायरल हो रही है। यह घटना चंबा जिले के शिक्षा खंड तीसा चलुंज के एक प्राइमरी स्कूल में घटी है।
स्कूल में शराबी ने स्कूल के अध्यापक से भी मारपीट की। वह बहुत देर तक स्कूल के परिसर में यहां से वहां घूमता रहा और लोगों से गाली-गलौच करता रहा। वीडियो में शराबी द्वारा हंगामे करने के चलते स्कूल में पढऩे पहुंचे बच्चे डर के मारे इधर-उधर भागते व जोर.जोर से रोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उक्त व्यक्ति वीडियों में बार-बार लोगों से चिल्ला-चिल्ला कर वीडियो बना लें, वीडिया बना ले कहता हुआ नजर आ रहा है।
बता दें कि तीसा के चलुंज स्कूल में करीब 54 छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं। राजकीय प्राथमिक पाठशाला चलूंज के शिक्षक टसी राम ने बताया कि शराबी का नाम हरीश कुमार है, और वह चलूंज का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इस घटना की पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है।