दिनेश कुमार। करसोग
करसोग पुलिस ने अब बिगड़ैल वाहन चालकों पर बुरी तरह से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके चलते दो दिन से लगातार डीएसपी करसोग अरुण मोदी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं।
डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने बताया कि अब बिना सीट बेल्ट व बिना वर्दी वाले टैक्सी चालकों को बिलकुल भी नहीं बख्शा जाएगा। गलत ओवरटेकिंग, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट और ओवरलोडिंग करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
साथ ही साथ कैंची मोड़ से गैस स्टोर तक व थाना करसोग वाले रोड में कोई भी वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे अन्यथा उनके चालान किए जाएंगे। अभी डीएसपी करसोग द्वारा सभी वाहन चालकों को इसके बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद तुरंत ही नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान करने शुरू कर दिए जाएंगे।