धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में लगातार तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है वहीं, लगातार हो रही बारिश से यमुना नदी ,बाता नदी, गिरी नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है। दूसरी तरफ शहर में बरसात के दौरान शहर में दुकानों के बहार जगह जगह बरसाती पानी भर गया है। जिसके कारण शहर के लोगो को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में जगह जगह वार्डो में सड़को पर बरसात के पानी खड़े होने से लोगो को आने-जाने में दिक़्क़त हो रही है। पांवटा के कई जगहों की गलियो में नालियो में पानी भरने से नगर पालिका के दावों की पोल खुल गई है।
लगातार हो रही बारिश बरसात के चलते पांवटा में यमुना नदी व बाता नदी का जलस्तर अधीक मात्रा में बढ़ गया है, व शहर के आसपास बने खालो में भी जलस्तर बड़ गया हे जिस कारण शहर से कई गावों का संपर्क टूट गया है। शहर में कई जगह पानी खड़ा होने से कई वाहन फंसे हुए है। उधर, इस बारे में एसडीएम् एलआर वर्मा ने बताया की बरसात के दौरान अभी तक किसी भी नुक्सान की कोई भी खबर नहीं है। उन्होंने बताया की बरसात को देखते हुए किसी भी स्तिथि से निपटने के लिये प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया की यमुना नदी व बाता नदी में बरसात को देखते हुए दो दो गोताखोर खड़े कर दिए है। व लोगो को सुचना दी जा रही हे की यमुना नदी व बाता नदी के करीब न जाएँ। उन्होंने ने बताया मौसम विभाग के अनुसार अभी 2 दिन और बारिश के आसार है।