7 व 8 नवंबर को होगी मीट
सुरक्षा कड़ी 2400 जवान तैनात
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
जिला मुख्यालय धर्मशाला में 7 व 8 नवंबर को होने जा रही इन्वेस्टर मीट के चलते अब सरकार 8 नवंबर तक धर्मशाला में रहेगी। सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को धर्मशाला पहुंचे। यहां पहुंचते ही सीएम ने सीधे पुलिस ग्राउंड का रुख किया, जहां इन्वेस्टर मीट की तैयारियां चल रही हैं। सीएम ने मंत्रियों, विधायकों व अधिकारियों के साथ पुलिस ग्राउंड में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस इवेंट को अब तक का प्रदेश का सबसे बड़ा इवेंट बताया।
इन्वेस्टर मीट के लिए सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। सोमवार को शहर में जगह-जगह पुलिस जवान ड्यूटी पर तैनात नजर आए। सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 2400 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। जो कि यातायात व्यवस्था सहित इन्वेस्टर मीट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को इन्वेस्टर मीट का शुभारंभ करेंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 नवंबर को इसके समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
इन्वेस्टर मीट के बाद होगा कैबिनेट फेरबदल
धर्मशाला रवानगी से पहले बोले सीएम
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ दो नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के बाद इस विषय को लेकर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा होगी। मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल करते समय कई विषयों को भी ध्यान में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री विधानसभा परिसर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। वह दो नए विधायकों की शपथ के लिए विधानसभा आए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी वह धर्मशाला रवाना हो रहे हैं और इस समय प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान ग्लोबल इन्वेस्टर मीट पर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी सदस्य बुधवार तक धर्मशाला पहुंच जाएंगे, जबकि कुछ सदस्य पहले से वहां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्री भाग ले रहे हैं। इसमें देश-विदेश से औद्योगिक घरानों के बड़े प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मीट के बाद वह मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से चर्चा करेंगे और इस पर फैसला लिया जाएगा।