ललित ठाकुर /पधर
द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुफरी के गाँव लागधार और लोहारडी को आपस मे जोड़ने वाले नाले में पुल नहीं बन पाया है, जिस कारण गांव वासियों को समस्या से गुजरना पड़ रहा है। नाले में पुल न होने के कारण छोटे छोटे बच्चे भी उफनती नालों से होकर गुजर रहे है वहीं डिस्पेंसरी,राशन डिपो,बैंक ,डाकघर,और बस में जाने के लिए केवल यही एक मात्र रास्ता हैं। वही दूसरी ओर गाँव में पंचायत ने तीन लाख रुपये से सड़क का निर्माण किया है उसमें गाडी चलाना मृत्यु को दावत देने के बराबर है इस सड़क में कोई भी टैक्सी ड्राइवर आने को साफ इन्कार कर देता हैं ।
गाँव लागधार से शमशान घाट तक पंचायत ने तीन लाख रुपये की रााशी मिली थी परन्तु उस रास्ते का कार्य आज तक आधे में लटका हुआ है । वही उन्होंने पंचायत व प्रशासन से गुजारिश है कि गाँव लागधार की समस्या का हल जल्द करें । प्रधान ग्राम पंचायत कुफरी ओम प्रकाश ठाकुर का कहना है कि पताहन और लागधार को जोड़ने के लिए 14 वें वितायोग के तहत पूल का निर्माण हुआ है और लोहारडी से लागधार को जोड़ने के लिए 5 लाख रुपये से मनरेगा के तहत पूल का निर्माण किया जाना है जिसकी सेंक्शन आ गयी है।