अरुण नेगी किन्नौर।
किन्नौर में भारी बारिश के चलते मार्ग अवरुद्ध होने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5, शलखर, चांगो, सुमरा साहित काजा क्षेत्र का देश दुनिया से संपर्क कट गया है। जानकारी के अनुसार, ताबो-काजा जाने वाले मार्ग पर मालिंग नाला में भारी चट्टान गिरने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पूरी तरह से बंद हो गया है। मार्ग बाधित होने से यातायत ठप पड़ा है। इससे पहले, मंगलवार रात को मूरंग तहसील के तहत रिस्पा गांव में अचानक रिस्पा के चेरंग खड्ढ में का जलस्तर बढ़ गया था और कुछ ही सेकेंड में खड्ढ में आई बाढ़ ने भयंकर रूप धारण कर लिया था, इससे लोगों के सेब के बगीचों को भी नुकसान हुआ था।