अजय सहगल। कांगड़ा
दुर्गावाहिनी की टीम ने विभाग संयोजक बजरंग दल नरेंद्र धीमान की अध्यक्षता में डीआईजी नॉर्थ रेंज संतोष पटियाल, फौजी भाइयों व बिजली विभाग के कर्मचारियों को राखी बांधी। साथ ही उनके माध्यम से अन्य पुलिस विभाग, सेना व बिजली विभाग के भाइयों को राखी भेजी गई।
सभी राखियां अंचल अभियान विश्व हिंदू परिषद जिला प्रमुख बहन बेबी बलौरिया ने अपने घर पर खुद बनाई थीं। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला अध्यक्ष सुभाष वर्मा, दुर्गावाहिनी की जिला संयोजक प्रिया, अंकिता, अंशु कपूर व बजरंग दल से रविंद्र धीमान, अभिषेक व यश मोहर विशेष रूप से उपस्थित रहे।