हिमाचल दस्तक,अमित सूद। जोगिंद्रनगर : गरोडू स्थित न्यू क्रिसेन्ट सीनियर सैकण्डरी पब्लिक स्कूल जोगिन्दर नगर में दशहरा के उपलक्ष में स्कूल में बच्चों द्वारा भाषण, नाटय मंचन तथा चरित्रा चित्राण आदि कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। नर्सरी तथा के0 जी0 के नन्हें-मुन्ने बालक/बालिकाओं ने भगवान राम, सीता लक्ष्मण,हनुमान आदि के चरित्रा में आकर्षक तथा मनमोहक परिधानों में अपना-2 प्रस्तुतीकरण दिया।
कक्षा 8 वीं तथा 9 वीं के छात्रा/छात्राओं ने नाटक मंचन करके रामयाण काल की विभिन्न घटनाओं/प्रसंगों जिनमें भगवान राम के वनवास, सीता हरण तथा राम-रावण के युद्ध को प्रस्तुत किया तथा बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाकर दशहरे का महत्व दर्शाया। प्रधानाचार्या श्रीमती शशि किरण ने दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में संस्कार प्रदान करने में विशेष भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक विजय शर्मा तथा प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों तथा स्कूल स्टाफ को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनायें दी।