संगठन ने कार्यक्रम के लिए तैयार की रूपरेखा
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : डीवाईएफआई का जिला सम्मेलन 13 अक्तूबर को शिमला में होगा। इसके लिए डीवाईएफआई की ओर से रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बुधवार को शिमला में डीवाईएफआई की ओर से एक बैठक की गई।
डीवाईएफआई के जिला सचिव चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि 13 अक्टूबर को होने वाले जिला सम्मेलन का स्लोगन ‘नाश व बाल हिंसा बंद करो, रोजगार का प्रबंध करो’ है। बुधवार को हुई बैठक की शुरूआत महात्मा गांधी औऱ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनको श्रद्धाजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान डीवाईएफआई के पदाधिकारियों ने बताया कि 13 अक्टूबर को जिला शिमला का सम्मेलन युवाओं की मांगो को लेकर शिमला में कराया जाएगा।
इस सम्मेलन में शिमला, ठियोग, रोहड़ू, रामपुर, करसोगा, नेरवा, नारकंडा, सुन्नी, कुमारसैन और कसुम्पटी के प्रतिनिधि भाग लेंगे। डीवाईएफआई के बलबीर पराशर ने बताया कि आज के समय में सरकार नौजवानों के हित में कोई भी कम नहीं कर रही है। नौजवानों को सरकार लगातार नौकरियों का झांसा देकर गुमराह कर रही है उनके हितों से लगातार खिलवाड़ ही हो रहा है।