मंगलवार सुबह सवेरे हादसा घटित हुआ, जिसमें टैंकर पलटा और चालक की मौत हो गई। पुलिस थाना धर्मशाला के अंतर्गत एक पानी का टैंकर मैक्लोडगंज से धर्मशाला की ओर आ रहा था। यह टैंकर बाईपास रोड़ स्थित निजी अस्पताल के समीप सड़क की दाएं तरफ करीब 30-40 फीट नीचे ढांक में गिर गया। जिससे चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय पवन कुमार निवासी गहरा तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर मौका पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।