अरुण नेगी / किन्नौर
किन्नौर में कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले पाए गए हैं। ये सभी एक निजी कंपनी के मजदूर हैं जिन्हें रेता खान में क्वारंटीन किया गया था। इन सभी मजदूरों की उम्र 18 से 50 वर्ष तक है। इन मामलों के सामने आने के बाद किन्नौर में कोरोना पॉजिटव मामलों की संख्या 89 हो गई है जिसमें से एक्टिव केस 27 है। मामलों की पुष्टि सीएमओ किन्नौर डॉ सोनम नेगी ने की है।