जय प्रकाश / संगड़ाह ।
उपमंडल संगड़ाह के देवना गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग का चार दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। कुछ लोगों ने बुजुर्ग को चूड़धार की तरफ जाते देखा था, जिसके बाद सुखदास नाम के बुजुर्ग को ढूढ़ने के लिए बुधवार को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से साथ लगते चूड़धार के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि, मंदिर के कपाट बंद हैं। करीब 11 हजार फुट ऊंची चूड़धार चोटी के जंगल में इससे पहले छह वर्षीय श्रुति सहित कई लोग रास्ता भटक चुके हैं, जिनमें से कुछ की मृत्यु हो चुकी है। बुजुर्ग को रविवार सुबह 11 बजे नोहराधार में देखा गया था। इनके लापता होने से परिजन काफी चिंतित हैं। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा कि, पुलिस चौकी नोहराधार के प्रभारी चेतन चौहान के नेतृत्व में बुजुर्ग की तलाश के लिए चूड़धार के जंगल में सर्च आपरेशन चलाया गया है।