बृजेश चौहान। शिमला
शिमला व्यापार मंडल की चुनाव कमेटी को भंग कर दिया गया है। मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व कमेटी अध्यक्ष अश्विनी मिनोचा ने कहा कि हम सभी पदाधिकारी अपने पद से इस्तीफा देते हैं और एक नई चुनाव कमेटी का गठन करते हैं।
उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के चुनाव 2017 में हो जाने चाहिए थे, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इन चुनावों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में कमेटी ने यह निर्णय लिया कि हम पुरानी चुनाव समिति को भंग करते हैं और एक नई चुनाव कमेटी का गठन किया जाता है, जो व्यापार मंडल के नए चुनाव कराएगी।
अश्विनी ने प्रेस वार्ता के दौरान नई चुनाव कमेटी के पदाधिकारियों को कार्यभार भी सौंपा। इसमें कमलजीत सिंह को नई चुनाव कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कमलजीत सिंह ने कहा कि नई चुनाव कमेटी इस बात का ध्यान रखेगी कि नए चुनाव एकदम पारदर्शी तरीके से कराए जाएं और व्यापारियों को आ रही समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाए।