राम कुमार की हर मांग पर जयराम की मोहर, हरोली अस्पताल में होगी गायनी व सर्जन डॉक्टर की तैनाती
दीक्षा बैंस। कांगड़ : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन कांगड़ मैदान में आयोजित हुई जनसभा में भाजपा प्रवक्ता प्रो. राम कुमार की हर मांग को मोहर लगाई। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रो. राम कुमार मेरे बचपन के मित्र है, ऐसे में इनकी हर मांग को पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रो. राम कुमार की मांग पर टाहलीवाल में विद्युत डिवीजन मंजूर किया। अन्यथा हरोली क्षेत्र की जनता को विद्युत संबंधित काम के लिए गगरेट जाना पड़ता था। वहीं हरोली के पोलियां में 3000 गाय के लिए गौसदन बनाने की मंजूरी दी। उन्होंने हरोली अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ व सर्जन चिकित्सक की तैनाती करने की बात कही। सीएम जयराम ठाकुर ने कांगड़ में आयुर्वेदिक सेंटर खोलने की घोषणा की। बाथू-बाथड़ी मार्ग के लिए पैसे मंजूर किए। हरोली के कलुआ गांव में प्राईमरी स्कूल बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राम कुमार की मांग पर विभिन्न गांव में बाढ़ नियंत्रण के लिए चार करोड़ की राशि स्वीकृत की, जिसमें बड़ेढा के लिये 1 करोड़, अप्पर सलोह में हरिजन बस्ती के लिए 2 करोड़ व नगनोली के लवाणा गांव में 1 करोड़ रुपये शामिल है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि खेलों के लिए युवाओं को खेल मैदान के लिए इधर-उधर न जाना पड़े, इसके लिए बड़ेढा में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा के दौरान दुग्ध उत्पादकों का भी ध्यान रखा। उन्होंने दुध के मूल्य एक रुपये बढ़ोतरी करने की घोषणा की, ताकि दुग्ध उत्पादकों को सही मूल्य प्राप्त हो सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठकाुर ने पोलियां चौक का नाम गुरु नानक देव, टाहलीवाल चौक का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वायेपई के नाम करने व सलोह चौक का नाम महाराणा प्रताप चौक रखने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना का हरोली से शुभारंभ किया है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 35 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगर इसके लिए और बजट की जरूरत पड़ी, तो बजट को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने गुरपलाह स्कूल को गुरु गोबिंद सिंह का नाम करने का आश्वासन दिया। हरोली क्षेत्र में आलू की फैक्ट्ररी, हरोली में आईटी पार्क की मांग पर भी विचार करने की बात कही।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हरोली क्षेत्र में अनेक उद्योग है, जहां पर काफी मशीनरी चलती है। मशीनरी के कलपूर्जे खराब होने की सूरत में राज्य से बाहर जाना पड़ता है, ऐसे में क्षेत्र में टोल रूम खोलने पर भी विचार किया जाएगा। वहीं टाहलीवाल को ग्राम पंचायत बनाने की मांग पर विभाग को पूरे मामले को मंडल के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा, ताकि इस पर भी जल्द फैसला लिया जा सके।
राजेश ने सीएम से लिया सब डिवीजन
हालांकि मुख्यमंत्री हरोली विस क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान गगरेट विधायक राजेश ठाकुर ने कांगड़ की जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपनी एक मांग पर मोहर लगा ली। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधायक राजेश ठाकुर की मांग पर मुबारिकपुर में विद्युत विभाग के सब डिवीजन खोलने की मंजूरी दी। जिस पर विधायक ने मुख्मयंत्री का आभार जताया।