जय प्रकाश। संगड़ाह
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में करीब 7 करोड़ की लागत से निर्मित 33 केवी विद्युत सब-टेशन ने काम करना शुरू कर दिया है। उक्त परियोजना चालू होने के बाद शुक्रवार को पहले दिन कस्बे में एक भी पावर कट नहीं लगा, जबकि इससे पहले हर रोज यहां अघोषित बिजली कट के चलते क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ती थी।
दो सप्ताह पूर्व नो लोड टेस्टिंग का कार्य पूरा होने के बाद वीरवार सायं सब-स्टेशन को फुल लोड पर चलाया गया तथा आज से क्षेत्र में ददाहू के बजाय संगड़ाह सब-स्टेशन से ही विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है। विभाग के अधिशासी अभियंता प्रोटेक्शन एंड टेस्टिंग अंशुल द्वारा यहां टेस्टिंग पूरी की जा चुकी है।
अधीक्षण अभियंता नाहन मनदीप सिंह के अनुसार उक्त विद्युत उपकेंद्र के लिए दो सप्ताह पहले ही आउटसोर्स स्टाफ की नियुक्ति हो चुकी है। तीन साल से लंबित इस प्रोजेक्ट की पूर्व निर्धारित निर्माण अवधि अब तक 3 बार समाप्त हो चुकी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि सात करोड़ की इस परियोजना के उद्घाटन को लेकर प्रदेश ऊर्जा मंत्री से बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सप्ताहभर में यहां पेयजल आपूर्ति बहाल होते ही इसी माह इसका विधिवत शुभारंभ करवाया जाएगा।
विभाग के अधीक्षण अभियंता नाहन मंजीत सिंह ने बताया कि 33 केवी सब-स्टेशन संगड़ाह काम करना शुरू कर चुका है तथा जल्द इसका विधिवत शुभारंभ करवाया जाएगा। 6 करोड़ 80 लाख की इस परियोजना से संगड़ाह कस्बे के अलावा साथ लगती डेढ़ दर्जन पंचायतों की करीब 25000 की आबादी लाभान्वित होगी।