कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में बोले मंत्री, मेधावियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
अजय शर्मा, बंगाणा। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां सीएचसी में एक महीने के भीतर आपातकालीन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। मंत्री कंवर बुधवार को कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। मंत्री ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में इलाके के मरीजों को ऊना जाना पड़ता है, लेकिन अब इमरजेंसी सेवाएं थाना कलां में एक महीने के भीतर शुरू हो जाएंगी।
कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ के विकास के लिए पल-पल समर्पित कर रहे हैं। थाना कलां में अस्पताल के लिए 6 करोड़ रुपए की लागत से बड़ा भवन भी तैयार किया जा रहा है, जिसका टैंडर हो चुका है और नया भवन लगभग दो वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। नया भवन बनने से लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि रोजगार आधारित शिक्षा आज की आवश्यकता है, ताकि युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने के बाद रोजगार के लिए न भटकना पड़े। स्कूल के कार्यक्रम में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बाल्य काल जीवन का स्वर्णिम दौर होता है। जीवन की सीख स्कूल में ही मिलती है।
छात्रों को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए और सफलता के लिए लक्ष्य के प्रति समर्पण आवश्यक है। इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
ग्रामीण विकास मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11 हज़ार रुपए देने की घोषण की। उन्होंने स्मार्ट डस्टबीन बनाने वाले कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल के छात्र विनायक राणा को भी 11 हज़ार रुपए स्वीकृत किए। इस अवसर पर कैप्टन प्रीतम डढवाल, अजय कुमार शर्मा, रजनी, भगंवत, राम सिंह, राजेंद्र रिंकू, विजय भारद्वाज, योगराज भारद्वाज, देवेंद्र चौहान, डा. आंगरा, हरभजन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
गुलैहड़ से बुढवार तक 35 लाख में बनेगी सड़क: कंवर
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गुलैहड़ से बुढवार मुख्य मार्ग तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क लगभग 35 लाख रुपए की लागत से बनेगी और इससे इलाके के तीन गांवों का लाभ मिलेगा। शिलान्यास करने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री ने तीन महीने में सड़क का काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बुढवार की प्रधान रजनी बाला, जगदीश चंद, प्रीतम डढवाल, केपी शर्मा, बीडीओ सोनू गोयल, हरभजन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।