हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
मुख्यमंत्री कार्यालय ने आदेश जारी कर कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है। अतिरिक्त सचिव की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को ये आदेश हुए हैं। कहा गया है कि आजकल नए साल का बजट बनाने का काम चल रहा है। विभागों से फील्ड तक कर्मचारी इसमें व्यस्त हैं।
दूसरी और शिक्षक भी बोर्ड परीक्षाओं और सेशन क्लोज होने के काम में लगे हैं। इस कारण किसी भी तबादला आदेश को लागू न किया है। ये रोक 31 मार्च 2020 तक रहेगी। इस बीच नई नियुक्तियों के लिए होने वाले बदलाव के लिए तबादला करना हो तो सरकार से मंजूरी लेनी होगी।
बाकी जो तबादला आदेश जारी भी हो चुके हैं, उनको लागू नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि प्री बजट बैठकों के लिए वीरवार को कई प्रशासनिक सचिव सीएम से मिले थे। सभी का फीडबैक था कि तबादलों के कारण आजकल सूचनाएं लेने में दिक्कत आ रही है। इसके बाद ये आदेश हुए।