स्वच्छ भारत, सुंदर भारत और सशक्त भारत का संकल्प लें
राजीव भनोट।ऊना : मैहतपुर पहुंचने पर केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। यहां अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम सभी को गांधी जी की 150 वीं जयंति पर उनके दिखाए रास्ते पर चलने की सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता न सिर्फ अहिंसा का संदेश दिया बल्कि स्वच्छता को ईश्वर की भक्ति से भी बढ़कर बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया, जिसमें सभी को योगदान देना चाहिए। हर व्यक्ति को एक साल में 100 घंटे अपने गांव-मोहल्ले की सफाई करनी चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम एक बेहतर भारत सौंप सकें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ाया है। देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए वह दिन रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज गांधी जी का स्वच्छता का संदेश घर-घऱ पहुंचया जा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और हमें भारत को स्वच्छ, सुंदर तथा सशक्त बनाने का प्रण लेना है।
श्रद्धा के नाम पर प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद हो
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि अकसर बंदरों को आस्था के नाम पर लोग ब्रैड इत्यादि खिलाते हैं और प्लास्टिक खुले में फेंक देते हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को इस तरह के काम की छूट नहीं मिलनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर प्रशासन ब्रैड बनाने वाली कंपनियों से भी बात करें, ताकि वह ब्रैड की पैकिंग में प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें।
सभी सांसद-विधायक कर रहे संकल्प यात्राः सत्ती
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंति पर सभी सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में संकल्प पद यात्रा कर रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्रपिता के विचारों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी के आदर्शों को आज भी दुनिया भर में याद किया जाता है। महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को अहिंसा, स्वच्छता तथा सकारात्मक सोच का रास्ता दिखाया है और आज भी हमें उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है।