विभाग ने गठित की सात टीमें
हिमाचल दस्तक, भूपेंद्र ठाकुर। सोलन
त्यौहारों के दिनों में बाहरी राज्यों से बिना बिल के आ रहे सामान पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने शिकंजा कसा है। बीते पांच दिनों में विभाग ने जीएसटी, वैट व यात्री भाड़ा कर चोरी करने वाले 126 मामले पकड़े हैं। इन टैक्स चारों ने 796370 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।
जानकारी के अनुसार त्यौहारों के दिनों में पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से करोड़ों रुपए का सामान हिमाचल में पहुंचता है। इस लिए टैक्स चोरी की संभावना सबसे अधिक रहती है। आबकारी एवं कराधान विभाग ने टैक्स चोरों पर शिकंजा कसने के लिए पहले से ही तैयारी कर दी थी।
विभाग द्वारा टैक्स चोरी के मामले पकडऩे के लिए सात टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें दिन-रात जिला में छापेमारी कर रही हैं और जिला के चोर रास्तों से आने वाले माल पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। यही वजह है कि विभाग ने एक अक्तूबर से पांच अक्तूबर तक टैक्स चोरी के काफी अधिक मामले पकड़े हैं। प्रतिदिन 15-20 टैक्स चोरी के मामले सामने आ रहे हैं।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वैट चोरी के दो मामलों में विभाग ने व्यापारियों को 4.37 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसी प्रकार यात्री एवं भाड़ा कर के 123 मामले सामने आए हैं, जिसके तहत विभाग द्वारा 215690 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। इसी प्रकार एक ओटीडी टैक्स का मामला सामने आया है जिसके तहत विभाग ने 143300 रुपए जर्माना वसूल किया है।
आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त हिमांशु कुमार ने बताया कि टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाही लगातार जारी रहेगा तथा जल्द ही विभाग कुछ अन्य टैक्स चारों पर भी कार्रवाही करने जा रहा है। विभाग द्वारा गठित की गई टीम में एसीएसटीई संसार चंद, एसटीईओ फूल चंद राणा, एसीएसटीई पदमा चंदोन, एसटीईओ विजय कुमार व बह्रमा नंद, एसीएसटीई पंकज सूद, एसटीईओ सुनील कपूर, एसीएसटीई रविंद्र कुमार, एसटीईओ राजेश कुमार,एसीएसटीई सचिन कुमार, एएसटीईओ अविनाश, एसीएसटीई गोपाल शर्मा, एएसटीईओ राजेंद्र मोटला, एसीएसटीई रमेश कुमार, यूटी एसीएसटीई सुनील कुमार, एएसटीईओ जयपाल शर्मा शामिल हैं।