नादौन हमीरपुर/ रविंद्र चंदेल /हैप्पी जामरा
अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वह सुबह करीब 9:00 बजे अपने घर धनेटा क्षेत्र से हमीरपुर के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक बसारल गांव के पास उन्होंने अपना वाहन सड़क के किनारे लगा दिया और वे बेहोश हो गए। कुछ ही देर बाद उनके बाहन के पास लोग एकत्रित होना शुरू हो गए और लोगों ने परिवार वालों को इस बारे सूचित किया | मौके पर पहुंचे परिजनों ने अशोक को तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक लेखराज के अनुसार अशोक कुमार की अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। वही इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि अशोक कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर भेजा गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|