एजेंसी। तिनसुकिया/डिब्रूगढ़
असम के तिनसुकिया जिले में ऑयल इंडिया लिमिटेड (ऑयल) के बाघजन कुएं के पास बुधवार को भीषण विस्फोट हुआ जिसमें एक माह से भी ज्यादा वक्त से कुंए में लगी आग को बुझाने के काम में लगे तीन विदेशी विशेषज्ञ घायल हो गए। ऑयल इंडिया लिमिटेड के लोक संपर्क मामलों के वरिष्ठ प्रबंधक जयंत बोरमुदोई ने बताया कि विशेषज्ञों को डिब्रूगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की पहचान एंथनी स्टीवन रेनॉल्ड्स, डग डलास और क्रेग नील डंकेन के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ कुएं की आग को बुझाने के काम में लगे थे उसी वक्त विस्फोट हुआ। गौरतलब है कि कुएं में 28 मई से गैस निकलने के बाद उसने नौ जून को आग पकड़ ली जिसमें अग्निशमन दल के दो लोगों की मौत हो चुकी है। विस्फोट के बाद बाघजन में आग बुझाने के काम को रोक दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों और उसकी प्रकृति के बारे में पता किया जा रहा है।