दून के मंडल अध्यक्ष के किया मेले का शुभारंभ
हिमाचल दस्तक। ऊमा धीमान : बद्दी : दून हल्के की ग्राम पंचायत गोयला में कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ भाजपा दून मंडल के अध्यक्ष बलबीर ठाकुर ने किया। उन्होंने गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव पर सभी को बधाई दी व उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि हमें गुरूनानक देव के जीवन का अनुसरण करना चाहिए और उनके बताए गए पद चिन्हों पर चलना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने सरकार की योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया और कहा कि विधायक परमजीत सिंह पम्मी के नेतृत्व में क्षेत्र का चहुमुखी विकास हुआ है। मौजूदा विधायक बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का समान विकास करवा रहें है और क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने आयोजकों को 3100 रुपए की सहयोग राशी भी मौके पर भेंट की।
ग्राम पंचायत के उपप्रधान मदन वर्मा ने बताया कि मेले में कबड्डी, वॉलीबाल, कुश्ती, ताश प अन्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यआतिथि बलवीर ठाकुर का स्वागत करते हुए दूसरी बार मंडल प्रधान बनने पर उनको बधाई भी दी। इस अवसर पर मोहन लाल, सदा राम वर्मा, कृष्ण कौशल, वीरेंदर चौधरी, राजीव खामोश व अन्य लोग उपस्थित रहे।