उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक-युवती को प्यार करने के बदले जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया। समाज में अपनी झूठी बनाने के लिए लड़की के परिजनों दोनों को साथ में जिंदा जला दिया। मामला मटौंध थाना क्षेत्र के करछा गांव का है। मामले की सूचना मिलते ही कानपुर अस्पताल में डीआईजी और एसपी पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती एक ही गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि युवती ने युवक को मिलने के लिए अपने घर बुलाया था, जैसे ही इसकी भनक युवती के परिवार को लगी, तो उन्होंने पहले दोनों की जमकर पिटाई की और उन्हें कमरे की कुंडी बाहर से लगाकर जिंदा जला दिया। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।