कोरोना काल के बीच मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपना नया कॉमेडी शो लाने वाले हैं। इस शो में उनके साथ बिग बॉस की विनर और अंगूरी भाभी के नाम से प्रसिद्द शिल्पा शिंदे भी साथ होंगी। इस शो में सुगंधा मिश्रा भी इनके साथ होंगी। इस शो का नाम कॉमेडी स्टार्स है। शो में सुनील ग्रोवर एक पागल मकान मालिक के किरदार में दिखेंगे। जबकि, अन्य स्टार्स उनके किराएदारों का रोले निभाते दिखेंगे। ये एक डेली शो है जो सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होगा।