हिमाचल दस्तक। फतेहपुर : जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी रह रहा है । जिस कारण तैयार हुई मक्की की फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गई है । बता दें इस बार पहले ही बरसात में मौसम की बेरुखी कारण मक्की की फसल सही तरीके से तैयार नही हो पाई थी ।
अब जो थोड़ी बहुत फसल हुई, पक चुकी है तो लगातार हो रही बारिशों कारण किसान उसकी कटाई तक नही कर पा रहे हैं । वहीं अगर किसी किसान ने थोड़ी बहुत मक्की की फसल काटी भी है तो बो अब सडऩे की कगार पर पहुंच चुकी हैं । वहीं मंगलबार सुबह हल्की आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने तो किसानों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं ।
मंगलबार हबा के साथ हुई बारिश कारण धान की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है । किसानों से सरकार से गुहार लगाई है कि प्राकृतिक आपदा कारण बर्बाद हुई उनकी फसल का मुयायना करबाते हुए राहत दी जाए । साथ ही खेती बाड़ी के लिये बैंकों से लिये गये कर्ज से भी राहत दी जाए । किसानों से कहा आज हालात यह हैं कि धूप,गर्मी, सर्दी ब बरसात में खून पसीना बहाने बाला किसान जो दूसरों का पेट भरता है आज अपना ब अपने परिबार के लिये दो बक्त की रोटी पैदा नही कर पा रहा है । जिसका कारण आबारा पशुओं ,जंगली जानवरों ,बंदरों का उत्पात रह रहा है ,तो वहीं रही सही कसर कुदरती कहर बरपा रहा है ।