नंबर प्लेट निकालकर सुन्नी अस्पताल तक लाया गाड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, रोहडू में नर्स थी विवाहिता
हरीश गौत्तम। सुन्नी-शिमला: मंगलवार रात ११.35 बजे। नागरिक अस्पताल सुन्नी में एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में आता है और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से कहता है कि बाहर गाड़ी तक चलो, एक महिला ने जहर खा लिया है। डॉक्टर मरीज को अंदर लाने को कहता है, लेकिन वह कहता है कि वह नहीं आ सकती। डॉक्टर बाहर आकर महिला की नब्ज देखकर बताता है कि इसकी नब्ज नहीं चल रही । इतना सुनते ही वह व्यक्ति गाड़ी लेकर अस्पताल से भाग जाता है।
डॉक्टर तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना सुन्नी को देता है। एएसआई राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल अस्पताल पहुंचता है। कुछ ही देर बाद वह व्यक्ति गाड़ी लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचा, जहां पर महिला की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपनी पहचान प्रवीण (32) निवासी गांव तनदाली, डाकघर करासा तहसील रोहडू तथा मृत महिला की पहचान गीता (34) पत्नी नवतेश कश्यप निवासी गांव और डाकघर करासा तहसील रोहडू के रूप में बताई। गीता समाला में एक निजी अस्पताल में नर्स थी। ब्लॉक कालोनी रोहडू में अपने भाई के साथ रहती थी।
प्रवीण ने बताया कि उसको काफी पहले से जानता था। मंगलवार को उसने उसे मिलने के लिए कहा। शाम करीब सवा 5 बजे वह अल्टो कार (10ए 3286) में एचआरटीसी वर्कशॉप समाला में मिले। गीता कार की पिछली सीट पर बैठ गई। वह कार लेकर रामपुर रोड़ पर चल पड़ा। वह करीब 2 किलोमीटर आगे निकले थे कि महिला ने अचानक जहर निगल लिया। इसके बाद वह घबरा गया और गाड़ी लेकर भद्रास होते हुए सुन्नी पहुंच गया। रास्ते में पुलिस के डर से उसने नंबर प्लेट भी गाड़ी से निकाल ली।
प्रेम प्रसंग का मामला!
डीएसपी रोहडू सुनील नेगी ने बताया कि महिला और प्रवीण दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। कुछ समय पहले इनका मोबाइल को लेकर भी झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। प्रवीण पुलिस के कब्जे में है और मामले की जांच चल रही है। ये मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का लग रहा है। ये दोनों शादीशुदा थे।