शिमला:
राज्य में पांचवीं कक्षा की बुधवार को होने वाली हिंदी विषय की परीक्षा रद हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक रोहित जमवाल ने ये फैसला लिया है।
ये इसलिए करना पड़ा क्योंकि चंबा के बनीखेत के एक निजी स्कूल ने एक दिन पहले ही मंगलवार को अपने यहां ये परीक्षा ले ली। फील्ड से ये रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग ने ये कदम उठाया है। इस पेपर के लिए नई डेट अब तय होगी। निदेशक रोहित जमवाल ने बताया कि हिंदी का पेपर कब होगा, इसको लेकर जल्द तारीख तय कर घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला उपनिदेशक चंबा से मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। बनीखेत के मैल स्थित साई गुरूत्व पब्लिक स्कूल से ये बड़ी चूक हुई है। शिक्षा विभाग या शिक्षा बोर्ड स्कूल के खिलाफ भी अब कार्रवाई करेगा।