तिरुवनंतपुरम : एक वीभत्स घटना के तहत यहां एक गर्भवती बिल्ली को एक घर के सामने टांग कर मार डाला गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार को पलकुलनगरा के पास एक घर के सामने हुई। घर का इस्तेमाल कुछ लोग कथित रूप से शराब पीने और ताश खेलने के लिए कर रहे थे। भारतीय पशु संरक्षण संघ की अभियान समन्वयक पार्वती मोहन और पीपुल्स फॉर एनिमल्स की केरल सचिव लता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पशुओं के खिलाफ क्रूरता के लिए प्राथमिकी दर्ज की है।
घटना उस समय सामने आई जब पार्वती मोहन ने इसके बारे में अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उक्त घर में कथित रूप से चल रहे क्लब के सदस्यों ने शराब पीने के बाद नशे में इस बिल्ली को मार डाला। फेसबुक पोस्ट के मुताबिक शुरुआत में तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। बाद में उन्होंने दर्ज किया।