शिमला. इस वक्त हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आईजीएमसी (IGMC) अस्पताल के नए भवन में सिलेंडर फटने से आग लग गयी (Fire In IGMC Hospital). आग लगने के कारण मौके पर चारों तरफ धुंए का गुबार छाया गया. वहीं घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि आईजीएमसी अस्पताल के नए भवन में सिलेंडर फटने से वजह से आग लगी है. हालांकि अभी तक आग से नुकसान नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है.
मिली जानकारी के अनुसार शिमला के आईजीएमसी में बनी न्यू ओपीडी के टॉप फ्लोर पर स्थित केंटीन में आग लगी थी. फिलहाल फायरब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी है. जानकारी के अनुसार अभी दो सिलेंडर गैस फटे हैं. अभी प्रशासन की ओर से जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं दी गयी है. आग की घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. मरीज और उनके तीमारदार घटना के बाद यहां से भागते नजर आए, जबकि अस्पताल के कर्मी पानी से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.