आग के कारणों का नहीं चल पाया पता, कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची
हिमाचल दस्तक, परमेंद्र कटोच। नेरचौक
शनिवार को दोपहर के समय नेरचौक में एक दो मंजिला मकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार दोपहर 1.00 बजे नेरचौक के रती रोड पर सोहन लाल गुप्ता के कमर्शियल मकान में अचानक आग लग गई। दो मंजिला मकान में प्रथम तल में लगभग 5 शटरों का एक हॉल था। उसके ऊपर कमरों में आजकल प्लास्टर का कार्य चला हुआ है, शटरों को परमाणु के एक व्यापारी संजीव सूद ने किराए में लिया हुआ था। जिसमें उसका इलेक्ट्रॉनिक्स का समान जिसमें एलईडी, फ्रिज वॉशिंग, मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स कई प्रकार की आधुनिक घरेलू वस्तुएं थी।
दोपहर लगभग 1.00 बजे बिल्डिंग से धुआं निकलना शुरु हुआ तो पड़ोसियों ने देखा कि स्टोर में आग लग गई है। जिस पर अग्निशमन विभाग सहित पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। करीब पौने घंटे में अग्निशमन की एक गाड़ी पहुंची तो आग को बुझाने का कार्य शुरु किया गया। आग का भयानक रुप देखते हुए मंडी सुंदरनगर व आसपास से अग्निशमन की लगभग 6 गाडियां लगभग 3.30 घंटे कड़ी मशक्कत आग बुझाने की करती रही। आग तो बुझ गई मगर स्टोर में रखा हुआ समान एक भी नहीं बच पाया।
गनीमत यह रही कि बिल्डिंग के आसपास की बिल्डिंगों में गैप था। जिस कारण अन्य बिल्डिंग में आग लगने से बच गई। बिल्डिंग में रखा पूरा इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान जलकर राख हो गया और बिल्डिंग में आग लगने से उसे दरारें भी आ गई है, जिससे बिल्डिंग के ढहने की आशंका भी बनी हुई है। प्रशासन की ओर से मौके पर डीसी ऋग्वेद ठाकुर, एडीएम श्रवण मांटा, एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा ,एसएचओ राजेश ठाकुर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
नेरचौक में उठी अग्निशमन केंद्र की मांग
आगजनी की इस घटना से सैकड़ों की भीड़ में एक ही आवाज थी कि नेरचौक में अग्निशमन केंद्र का होना अति आवश्यक है, अगर समय पर अग्निशमन की गाडिय़ां मिल जाती तो नुकसान कम होता। विधायक इंद्र सिंह गांधी ने प्रभावित परिवार व व्यवसाई को सरकार से हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही। वहीं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन और सरकार से प्रभावित परिवार को शीघ्र सहायता प्रदान करने की मांग की। पूर्व मंत्री ने कहा कि नेरचौक में अग्निशमन केंद्र का होना अति आवश्यक है, जिसके लिए सरकार को शीघ्र नेरचौक में अग्निशमन केंद्र खोलना चाहिए।
सीएम ने मोबाइल पर की प्रभावित परिवार से बात
प्रभावित परिवार से सीएम जयराम ठाकुर ने सीधी प्रभावित परिवार से इस घटना के बारे में बातचीत की और पूरी सहायता देने का आश्वासन भी दिया । इस दौरान उन्होंने प्रशासन को भी निर्देश दिए कि वह प्रभावित परिवारों की पूरी सहायता करें।
एसडीएम बल्ह डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि आगजनी की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और पूरी व्यवस्था संभाली अग्निशमन की 6 गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगी। लेकिन सामान पूरी तरह से जल गया बिल्डिंग को भी दरारे आ गए हैं, जिससे बिल्डिंग को ढहने का खतरा बना हुआ है। बिल्डिंग को पुलिस सुरक्षा के घेरे में रखा गया है, ताकि कोई नुकसान ना हो
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टोर में आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया है बिल्डिंग को भी नुकसान हुआ है प्रभावित परिवार को राहत नियमावली के मुताबिक राहत प्रदान की जाएगी जिसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को आदेश कर दिए गए हैं और स्टोर मालिक को भी सूचित कर दिया गया है।
डीसी, एडीएम और एसडीएम ने लिया मौके पर जायजा
एडीएम श्रवण मांटा और एसडीएम बल्ह डॉ. आशीष शर्मा ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान को आगे बढाया। फायर ब्रिगेड टीम ने आग की भयावहता को लेकर सूचित किया और इस पर काबू पाने के लिए और दमकल गाडिय़ों की जरुरत बताई। उपायुक्त ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह पहली बार था कि प्रशासन ने जिले के अलग अगल जगहों से 6 दमकल गाडियां मौके के लिए भेजीं जिससे आग पर काबू पाया गया। इस दुघर्टना में संपत्ति की काफी हानि हुई है। लेकिन संतोष की बात ये है कि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। प्रशासन प्रभावितों की हर संभव मदद करेगा।