हिमाचल दस्तक। कुमारसैन
पर्यटन नगरी नारकंडा के हाटु पीक में वीरवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वीरवार की सुबह नारकंडा और हाटु पिक में कड़कती ठंड थी। इस बर्फबारी से नारकंडा व हाटु पीक और आसपास के क्षेत्रो में पारा काफी लुढ़क गया है।
वीरवार की हाटु पीक मे लगभग डेढ़ इंच बर्फ पडऩे का समाचर मिला है। यह पहला मौका है, जब 7 नवम्बर को हाटु पीक मे बर्फबारी हुई है। गौर हो कि हाटु पीक 11200 फुट की ऊंचाई पर है।