सुंदरनगर – हिमाचल में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामला मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल का है यहां एक युवक द्वारा प्यार के जाल में फंसा कर एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल किया गया. इस मामले में अब पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिक की मां द्वारा शिकायत के आधार पर एफ आई आर दर्ज की गई है. एफ आई आर के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी है जो की 12वीं कक्षा में पढ़ती है. 3 सितंबर को शिकायतकर्ता की देवरानी ने उसे बताया कि उसकी बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी से पूछा तो उसने कहा कि उपमंडल सुंदरनगर के बायला क्षेत्र के युवक ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर उससे दुष्कर्म किया।