हिमाचल दस्तक : राजीव भनोट।ऊना: हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में गाँधी जयंती के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार फिट इण्डिया मूवमेंट रन के तहत स्वच्छता सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें एन एस एस की छात्राओं ने एन एस एस प्रभारी ममता पठानिया के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया। इसमें प्राचार्य डॉ. किशोर कुमार ने छात्राओं को स्वचछता और फिट इंडिया मूवमेंट के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसमें उन्होंने बताया की हमें अपने दैनिक कार्य स्वयं करने चाहिए और अपने खान-पान के तरीको में बदलाव करना चाहिए। इस अवसर पर प्रध्यापिका आरती शर्मा ने भी छात्राओं को सही जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
उन्होंने बताया सही जीवन जीने क लिए हमें मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक और सामाजिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रांगण में छात्राओं ने स्वचछता अभियान क तहत सफाई की और दौड़ का भी आयोयन किया गया। इस कार्यक्रम में गणेश पाल , हरप्रीत कौर , पूजा , निशा , ज्योति , दमयंती ,रेखा , रेनू, कनिका, श्वेता , नीना सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।