अरुण नेगी किन्नौर
जिला किन्नौर के मूरंग तहसील के तहत रिस्पा गांव में बीती रात अचानक रिस्पा के चेरंग खड्ड में आई बाढ़ से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। इस बाढ़ ने रिस्पा सड़क संपर्क मार्ग व खड्ड के आसपास के सेब के बगीचे भी तबाह कर दिए। वही पूह उपमण्डल को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 आक्पा मे सतलुज नदी पर बनाया गया अस्थाई पुल भी बाढ़ में बह गया जिस कारण पूह उपमण्डल के दो दर्जन पंचायतो सहित स्पीति क्षेत्र का संपर्क दुनिया से कट गया है। इस खड्ड में पिछले वर्ष भी इसी तरह बाढ़ आई थी, जिसमे पूर्व में इतना नुकसान नही हुआ था लेकिन इस वर्ष पबाढ़ ने कुछ सेब के बगीचों समेत सड़क को भी अपने आगोश में ले लिया है। किन्नौर की पहाड़ियों पर हल्की हल्की बारिश के दौरान पहाड़ियों पर बादल फटने की संभावना बनी रहती है इस दौरान निचले क्षेत्रो में बाढ़ आने से लोगों को नुकसान होता है।