मंडी सीनियर सेकंडरी स्कूल में रोड सेफ्टी पर चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन, जिला के विभिन्न स्कूली छात्रों ने स्पर्धा में लिया भाग, एसपी गुरुदेव शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
हिमाचल दस्तक। मंडी : मंडी के बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित रोड सेफ्टी पेंटिंग और स्लोगन स्पर्धा में एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने चालकों से आग्रह किया कि वाहन चलाते समय सड़क नियमों का पालन करें, तभी हादसों में कमी लाई जा सकती है।
उन्होंने बच्चों को सड़क नियमों के प्रति जागरुकता का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। एसपी ने कहा कि कई लोग लगातार सड़क नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। लिहाजा सरकार ने इस बार सड़क नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए नया मोटर व्हीकल एक्ट लाया है, जिसका मकसद चालान करना नहीं है, बल्कि लोगों की जिंदगियों को सड़क हादसों से बचाना है। इस मकसद को पूरा करने के लिए इस बार सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं।
अभी प्रदेश में उन नियमों को लागू नहीं किया गया है, लेकिन इससे पहले सरकार सभी लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने में जुटी है। उन्होंने हिमाचल दस्तक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रयास सकारात्मक है। इस दिशा में पुलिस भी अहम भूमिका अदा कर रही है। उन्होंने कहा कि अब लोग खुद भी हेल्मेट पहनने लगे हैं और बेल्ट भी लगाने लगे हैं। मगर कुछ लोग अब भी नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में डेढ़ लाख लोग सालाना सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। पांच से छह लाख सड़क हादसों में घायल होते हैं। 17 घंटे में एक व्यक्ति की जान चली जाती है। लिहाजा सरकार भी ठोस कदम उठा रही हैं।