अनूप शर्मा । बिलासपुर
बिजली की समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा हिम ऊर्जा के विभाग के माध्यम से सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह बात खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत देहरा के कोट गांव 500 किलोवाट सोलर प्लांट का उद्घाटन करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने से जहां प्रदेश में सोलर ऊर्जा की बढ़ौतरी होगी वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट कोट में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान रूप में सोलर ऊर्जा की बहुत महता है, क्योंकि सोलर ऊर्जा के कारण न ही प्रदूषण फैलता हैए क्योंकि यह प्राकृतिक है और यह सस्ती भी होती है। ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करना बहुत ही सरल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में एक लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश में आज सोलर ऊर्जा 40 हजार मैगावाट तक पहंच चुकी है।
उन्होंने युवाओं से कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्टों में दिलचस्वी दिखाएं और इसे अपनाकर आर्थिक रूप से मजबूत बने। उन्होंने कहा कि कोट गांव के आरण्पीण् सुमन ने 500 किलोवाट के दो प्रोजेक्ट लगाए हैए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सोलर प्लांट के प्रबंधक आरण्पीण् सुमन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा सोलर प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष रमेश ठाकुर, मण्डल महामंत्री राजेश ठाकुरए जिला परिषद सदस्य मदनए प्रधान ग्राम पंचायत सोमा धीमानए उप प्रधान पवन गौतमए प्रदेश महिला मोर्चा कार्य समिति सदस्य शीतल भारद्वाज, ब्रहम दत्त गौतमए जगरनाथए सोमदत्त शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। Comment Cela Fonctionne. Accueil Cialis Générique. casino canada Cialis Générique 4.