एजेंसी। मुंबई
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार भारतीय कंपनियों द्वारा विदेशों से लिया गया कर्ज अप्रैल में 68.5 प्रतिशत घटकर 99.6 करोड़ अमरीकी डॉलर रह गया। पिछले वित्त वर्ष में इस महीने में भारतीय कंपनियों ने विदेशी बाजार से 3.16 अरब डॉलर जुटाए थे।
दूसरी ओर अप्रैल, 2020 में रुपए के मूल्य वाले बॉन्ड (आरडीबी) या मसाला बॉन्ड के जरिए कोई धनराशि नहीं उठाई गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में आरडीबी के जरिए 304,462 डालर उधार लिए गए थे। इस साल अप्रैल में विदेशी बाजार से लिए गए कुल उधार में वाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के स्वचालित मार्ग के जरिए 69.60 करोड़ डॉलर जुटाए गए। ऊर्जा क्षेत्र में वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी आरईसी ने ईसीबी के अनुमोदन मार्ग के जरिए 30 करोड़ डॉलर जुटाए।