एजेंसी। मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में कलिना स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) जांच कर 10 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के गृह विभाग द्वारा संचालित एफएसएल के चार अधिकारियों की टीम राजपूत की आत्महत्या से संबंधित सभी चीजें बांद्रा स्थित उनके घर से लेने की प्रक्रिया में है।
एफएसएल ने जांच के लिए अभिनेता के स्वाब का नमूना भी लिया है। अधिकारी ने कहा, राजपूत के घर से मिली वस्तुओं पर फॉरेंसिक जांच की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।