चंबा। सोमी प्रकाश भूव्वेटा व नेक सिंह ठाकुर।
एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के तहत वन विभाग मंडल चंबा द्वारा नववर्ष पर एक क्लैंडर निकाला गया। इस कैलेंडर में विभाग ने इस योजना के तहत किए गए विभिन्न कार्यों की झलकियों को प्रस्तुत किया। बताते चलें इस योजना के तहत करीब 974 बेटियों के नाम इस योजना के तहत पेड़ लगाए जा चुके हैं। वहीं हर बेटी के नाम पांच पेड़ लगाये गाए हैं। साथ में 20 किलो वर्मीकंम्पोसट भी दी गई। बेटी के नाम लगाए गाए पेड़ के साथ नाम पट्टिका भी लगाई गई। इसी संदर्भ में सदर विधायक पवन नैयर ने नववर्ष के क्लैंडर का विमोचन किया व साथ में डीएफओ चंबा निशांत मढो़त्रा भी मौजूद रहे।