हिमाचल दस्तक। नूरपुर
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने शनिवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की अनोह पंचायत में नए पटवार सर्कल का उद्घाटन किया। उन्होंने पंचायत के बसनाड़ वार्ड में 3 लाख रुपए की लागत से बनने वाले महिला मंडल भवन का भी शिलान्यास किया। वन मंत्री ने बताया कि इस नए पटवार वृत के बनने से क्षेत्र के लोगों को अपने राजस्व कार्यों के लिए घर-द्वार के नजदीक सुविधा मिलेगी। लोगों की सुविधा के दृष्टिगत सदवां में नई उप तहसील खोली गई है। इसके अतिरिक्त नए पटवार वृत तथा पंचायतें गठित की गई हैं, ताकि लोगों को घर के नजदीक राजस्व व अन्य कार्यों सम्बंधी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर तथा घर के नजदीक सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है, ताकि उनके धन और समय की बचत हो सके। वन मंत्री ने इस मौके पर लोगों की समस्याओं को सुना तथा विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।