अमीर बेदी। पालमपुर
तमाम विवादों, अड़चनों व चर्चाओं के बीच आखिरकार प्रदेश के सर्वोच्च सदन हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पालमपुर को नगर निगम बनाए जाने का विधेयक पारित हो ही गया।
पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने बताया कि भाजपा नेता एवं प्रदेश भाजपा के निर्माता शांता कुमार के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर शायद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर वासियों को यह तोहफा दिया है। इसके लिए पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने अपनी बात पर अडिग शांता कुमार को जहां जन्मदिन की बधाई दी, वहीं पालमपुर को नगर निगम बनाए जाने के लिए धन्यवाद भी किया। पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इसके लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
पूर्व विधायक ने कहा कि चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय, सीएसआईआर, आईएचबीटी, आईआरवीआई, विवेकानंद ट्रस्ट, कायाकल्प, सैन्य छावनी, शहीद कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यालय, गोस्वामी गणेश दत्त महाविद्यालय, केएलवी महाविद्यालय, वेटरनरी कॉलेज, टी इंडस्ट्री (चाय नगरी) इत्यादि के बीच जयराम सरकार का पालमपुर को नगर निगम बनाए जाने का ऐतिहासिक फैसला निकट भविष्य में पालमपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।