अमीर बेदी। पालमपुर
कोरोना पॉजीटिव मरीज का नाम सामने न आने को लेकर पालमपुर के पूर्व विधायक ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जनता को उनसे मिलने से भी अब परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि करोना पॉजीटिव मरीज का नाम सामने नहीं आएगा, तो निकट भविष्य में संभावित रोगियों की बढऩे वाली चेन के लिए जिम्मेदार कौन होगा?
प्रेस के नाम जारी एक बयान में पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा ने अभी हाल में ही उनके गृह क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव मरीज का नाम उजागर न होने पर जिला प्रशासन को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा है कि एक सप्ताह हो गया जिला पुलिस अधिकारी द्वारा जारी बुलेटिन में चिंबलहार से करोना पॉजीटिव की सोशल मीडिया में खबर को पढ़कर सभी एक-दूसरे को पूछने लगे कि कोरोना पॉजीटिव तो पूर्व विधायक का पड़ोसी है।
पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने यहां के ग्राम पंचायत प्रधान से भी कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के बारे में पूछना चाहा लेकिन उक्त प्रधान ने भी कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति की पुष्टि न होने की बात की। पूर्व विधायक ने बीएमओ व जिला स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क किया तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना पॉजीटिव का नाम नहीं बताना है। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति का नाम सामने न आना अब लापरवाही में ही गिना जाएगा।
ऐसे में पूर्व विधायक ने लोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग की आगामी गाइडलाइन तक उनसे न मिलने का परहेज करें। पूर्व विधायक ने रोष भरे लहजे में कहा कि इतने दिन हो गए, प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र को आज दिन तक सेनिटाइज भी नहीं किया गया।