शिमला: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता सुखराम शनिवार को पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ पहुंचे और उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को फेसबुक पर वीरभद्र के साथ सुखराम की एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक हो रही है और वह सोमवार को शिमला लौटेंगे। वीरभद्र सिंह (85) को बेचैनी महसूस होने की शिकायत के बाद करीब पखवाड़ा भर पहले शिमला में इंदिरा गांधी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में भर्ती कराया गया था। बाद में, उन्हें स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं शोध संस्थान (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था।