पालनपुर: गुजरात के बनासकांठा जिले में एक पुलिस थाने के अंदर वीडियो बनाने और उसे वीडियो साझा करने वाली साइट टिक टॉक पर अपलोड करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अगथाला पुलिस थाने के उप निरीक्षक एस एस राणे ने बताया कि लड़ाई की शिकायत मिलने पर पांच लोगों को पूछताछ के लिए रविवार को बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि जिस वक्त एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही थी उस वक्त वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया कि थाने से जाने के बाद आरोपियों ने वह वीडियो टिक टॉक पर डाल दिया। उप निरीक्षक ने कहा, हमें व्हाट्स एप पर वीडियो का लिंक मिला जिसके बाद हमने मामला दर्ज किया और उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।